Dadhi badhane ka tel- दाढ़ी बढ़ाने का तेल

Dadhi Badhane ka oil tel
Beard growth oil in hindi
Dadhi Badhane ka oil tel Patanjali

दाढ़ी बढ़ाने के लिए लोग अलग अलग उपाय करते हैं।
आज के समय में Beard looks बहुत ज्यादा चलन में है।
हर कोई चाहता है कि उसके एक शानदार और सुन्दर दिखने वाली Beard हो।

अगर आप भी हमारी तरह Beard Lover हो तो आपका इस site पर स्वागत है क्योंकि हमारी ये साइट मुख्यतः दाढ़ी मूछ के बारे में ही है।
अगर आप दाढ़ी बढ़ाने के तरीके जान ना चाहते हो तो ये पढ़ें 👇
दाढ़ी बढ़ाने के 100% working best तरीके
दाढ़ी बढ़ाने के लिए अगल अलग उपाय अपनाये जाते है, कोई दाढ़ी बढ़ाने की cream का उपयोग करता है तो कोई Beard Oil का उपयोग करता हैं।
आइये जानते हैं-

Dadhi badhane ka Tel- दाढ़ी बढ़ाने का तेल

1. यूकेलिप्टिस का oil-- यूकेलिप्टिस जिसे हिंदी में रोज़मेरी कहा जाता है, दाढ़ी के लिए एक वरदान के रूप में है।
दाढ़ी उगाने की cream में इसका ही उपयोग किया जाता है।
इसको आप online भी खरीद सकते हो।
दाढ़ी बढ़ाने के लिए आप यूकेलिप्टिस के तेल को अपनी दाढ़ी पर लगाएं इस से आप एक बहुत ही शानदार दाढ़ी पा लेंगे।
अगर आपकी त्वचा ज्यादा संवेदनशील है तो हो सकता है कि इस तेल से आपको हल्की खुजली हो, अगर आप इस से बचना चाहते हो तो आप इसे नारियल के तेल या जैतून के तेल के साथ मिलाकर भी उपयोग कर सकते हो।
2. आंवले का तेल -- आंवले का तेल आपकी दाढ़ी को गहरी काली और घनी करने में मदद करता है।
आंवले के तेल को अपनी दाढ़ी पर लगाकर हल्के हाथों से 20 मिनिट  तक मसाज करें, इस से आपकी दाढ़ी मजबूत होगी और आपकी दाढ़ी के बाल घने और काले होंगे।
Dadhi ugane badhane ka patanjali tel

3.नारियल का तेल- नारियल के तेल से दाढ़ी पर मालिश करने से आपकी दाढ़ी मूति होगी और आपकी दाढ़ी पूरे चेहरे पर एक सामान फैली हुई दिखेगी।

4. नारियल का तेल और यूकेलिप्टिस का तेल-- अगर आपको यूकेलिप्टिस के तेल से जलन होती है तो आप नारियल का तेल और यूकेलिप्टिस के तेल को 80:20 के अनुपात में मिलाकर इसको चेहरे पर लगाएं इस से आपके चेहरे पर जलन भी नही होगी और आपकी दाढ़ी भी बढ़ेगी।

हीरो जैसी दाढ़ी उगाने के उपाय

5. जैतून के तेल में आंवले का चूर्ण मिलाकर लगाने से आपके चेहरे पर Beard Growth बढ़ेगी।
दोस्तों हमारे शरीर में दाढ़ी के आने के लिए मुख्यतः testesterone हार्मोन का level अच्छा होना बहुत जरूरी है, तो अपनी body का टेस्टेस्टेरोन हार्मोन का level हमेशा बनाये रखें।
इसके लिए आप नियमित exercise करें।
exercise करते समय ये ध्यान रखें कि आप साइक्लिंग कम से कम करें क्योंकि इस से testesterone हार्मोन कम होता है।
टेस्टेस्टेरोन हार्मोन बढ़ाने के लिए आप वेट लिफ्टिंग करें ये सबसे अच्छा उपाय है।
इसके अलावा आप टेस्टेस्टेरोन के suppliments भी ले सकते हैं।
अगर आप दाढ़ी उगाने के तेल की जानकारी जान ना चाहते हैं तो ये पढ़ें 👇
दाढ़ी उगाने का तेल

Bioteen का सेवन करने से कुछ ही दिनों में आपकी Hairgrowth काफी ज्यादा बढ़ जायेगी, इसके लिए आप daily 2.5 mg bioteen का उपयोग कर सकते हैं।

ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं इस से आपकी त्वचा नम रहेगी, जिस से hair growth बढ़ेगी।

धूम्रपान मतलब सिगरेट वगेरह बिलकुल न पिएं क्योंकि इसमें लाया जाने वाला निकोटीन आपकी बालों की जड़ों को खत्म करता है।
अपनी नींद के साथ समझौता नही करें और तनाव मुक्त रहें।
तो आज हमने जाना Dadhi Badhane Ka Tel ( दाढ़ी बढ़ाने का तेल )
उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी तो इसे share करना न भूलें क्योंकि इस विषय पर हिंदी में हम गर्व से काम कर रहें है।
अगर आपका कोई भी सवाल हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
जय माता जी री सा

अगर आपके पास कोई सुझाव हो या कोई लेख गलत हो तो सुझाव जरूर दें । अगर आपके पास आपकी कोई चिरजा छंद हो तो बताएं हम आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे। आप अपनी कुलदेवी का यदि इतिहास जानते हो तो हमे बताएं ताकि सभी जान सकें। Comment जरूर करें इस से हमारा मनोबल बढ़ेगा । इंटरनेट पर करणी माता और हमारे देवियों के बारे में इतिहास चिरजा, भजन, और अन्य सामग्री बहुत कम मात्रा में उपलब्ध है और जो है वो पर्याप्त नहीं है, इसलिए ये एक छोटा सा प्रयास किया गया है, उम्मीद है आपको ये पसंद आएगा।।

Previous Post Next Post