periods kitne din chalta hai पीरियड्स कितने दिन चलती है Handle period problems issue

Periods kitne din chalta hai - पीरियड कितने दिन चलता है -


Period kitne din chalta hai
दोस्तों आज हम जानेंगे की Periods kitne din chalta hai इस से पहले हम जान लेते है कि पीरियड है क्या- 
यह एक सामान्य प्रक्रिया है जो बच्चा पैदा करने के लिए आवश्यक होती है।

यंहा पर जाने पीरियड्स के कितने दिन बाद sex करने से pragnent होते है ?

12 से 15 साल की उम्र की होती ही लड़कियो में माहवारी की प्रक्रिया शुरू हो जाती है जो लगभग पचास साल की उम्र तक रहती है।
Handle period problems know about periods issue
12 से 15 साल की आयु की लड़की के अण्डकोष हर महीने एक विकसित अण्डा उत्पन्न करना शुरू कर देते हैं।

वह अण्डा अण्डवाही नली (फालैपियन ट्यूव) के द्वारा नीचे जाता है जो कि अण्डकोष को गर्भाशय से जोड़ती है, जब अण्डा गर्भाशय में पहुंचता है, उसका अस्तर रक्त और तरल पदार्थ से गाढ़ा हो जाता है।
 ऐसा इसलिए होता है कि यदि अण्डा उर्वरित हो जाए, तो वह बढ़ सके और शिशु के जन्म के लिए उसके स्तर में विकसित हो सके।
यदि उस अण्डे का पुरूष के वीर्य से सम्मिलन न हो तो वह स्राव बन जाता है जो कि योनि से निष्कासित हो जाता है।
Periods kitne din chalta hai.

दोस्तों हर औरत या लड़की के पीरियड का समय अलग अलग होता है लेकिन सामान्यतः यह 2 से 6 दिनों का होता है।

सामान्य जवान महिला के ये अवधि 4 दिनों की होती है और उम्र बढ़ने के साथ पीरियड में अनियमितता आने लग जाती है और धीरे धीरे यह लुप्त हो जाता है।

अगर आपको माहवारी से सम्बंधित हमारी सभी artucles पढ़ने हो तो category में जाकर Menstrual Cycle (MC) सलेक्ट करें।

यंहा पर जाने पीरियड्स जल्दी आने की टेबलेट दवाई

अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप comment box में पूछ सकते है।

आज हमने जाना की Periods kitne din chalta hai.

धन्यवाद। 
जय माता जी री सा

अगर आपके पास कोई सुझाव हो या कोई लेख गलत हो तो सुझाव जरूर दें । अगर आपके पास आपकी कोई चिरजा छंद हो तो बताएं हम आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे। आप अपनी कुलदेवी का यदि इतिहास जानते हो तो हमे बताएं ताकि सभी जान सकें। Comment जरूर करें इस से हमारा मनोबल बढ़ेगा । इंटरनेट पर करणी माता और हमारे देवियों के बारे में इतिहास चिरजा, भजन, और अन्य सामग्री बहुत कम मात्रा में उपलब्ध है और जो है वो पर्याप्त नहीं है, इसलिए ये एक छोटा सा प्रयास किया गया है, उम्मीद है आपको ये पसंद आएगा।।

Previous Post Next Post