La Pila De Jaam Saqi Yeh Jaam Aakhri Lyrics in Hindi ला पिला दे जाम साक़ी

La Pila De Jaam Saqi Yeh Jaam Aakhri Lyrics in Hindi 
ला पिला दे जाम साक़ी

ला पीला दे जाम साकी एक काफी प्रसिद्ध ग़ज़ल है और ये शराब पर बनी कुछ खास गजलों में से एक है ।
आज हम इस ग़ज़ल के बोल Lyrics देखेंगे। 





La Pila De Jaam Saqi Lyrics In Hindi
La Pila De Saqia Lyrics

ला पीला दे जाम शाकी,  मेरा जाम आखिरी है,,
तेरे वादे के मुताबिक, ये शाम आख़िरी है।। 

दुनिया ने है सताया, 
साजन ने भी रुलाया...
अब मर ही जाएं हम को,, 
जीना ना रास आया....
अब तो हम भी करना ये काम आख़िरी है, 
तेरे वादे के मुताबिक ये शाम आख़िरी है...।।
तेरे वादे के मुताबिक, ये शाम आख़िरी है।। 


एक शक्स को मनाते नाकाम हो गए हम,,
अब तो वफ़ा भी करके बदनाम हो गए हम।।
हम पर लगा बेवफा का इल्जाम आख़िरी है, 
तेरे वादे के मुताबिक ये शाम आख़िरी है।।
ला पीला दे जाम .....


मयखाने में रहेंगे, 
 दो घूंट पी लेंगे....
जो लगे जख्म दिल पर,
हम कुछ तो सी लेंगे....
तेरे पास दो घड़ी का ये कयाम आख़िरी है,,
तेरे वादे के मुताबिक मेरी शाम आख़िरी है.....।।


किसी बेवफा की खातिर यूं दिल को ना जलाओ,
जो तुम्हे भुला चुका है, उन्हें तुम भी भूल जाओ,
सब दिलजलों को अपना ये पैगाम आख़िरी है,

तेरे वादे के मुताबिक मेरी शाम आख़िरी है....।।

ला पीला दे जाम शाकी,  मेरा जाम आखिरी है,,
तेरे वादे के मुताबिक, ये शाम आख़िरी है।।

आपको ये गजल कैसी लगी हमें जरूर बताएं।।

La Pila De Jaam Saqi Lyrics In Hindi
ला पिला दे काम साकी lyrics Hindi
La Pila De Jaam Saqi Ye Jaam Aakhiri Lyrics in Hindi
La Pila De Saqia Lyrics in Hindi.
जय माता जी री सा

अगर आपके पास कोई सुझाव हो या कोई लेख गलत हो तो सुझाव जरूर दें । अगर आपके पास आपकी कोई चिरजा छंद हो तो बताएं हम आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे। आप अपनी कुलदेवी का यदि इतिहास जानते हो तो हमे बताएं ताकि सभी जान सकें। Comment जरूर करें इस से हमारा मनोबल बढ़ेगा । इंटरनेट पर करणी माता और हमारे देवियों के बारे में इतिहास चिरजा, भजन, और अन्य सामग्री बहुत कम मात्रा में उपलब्ध है और जो है वो पर्याप्त नहीं है, इसलिए ये एक छोटा सा प्रयास किया गया है, उम्मीद है आपको ये पसंद आएगा।।

Post a Comment

Previous Post Next Post