Naye Ghade Ke Paani Se Lyrics in Hindi नए घड़े के पानी से MP3

Naye Ghade Ke Paani Se Jab Meethi Khushboo Aati hai Lyrics in Hindi 

यह चंदन दास Chandan दास जी की प्रसिद्ध गजलों में से एक है,और इसके बोल नसीम साहब ने लिखे है।

Naye Ghade Ke Paani Se Lyrics In Hindi

कई ग़ज़ल प्रेमियों की पसंदीदा गजल है,
आज हम इस ग़ज़ल नए घड़े के पानी से जब मीठी खुशबू आती है के बोल Lyrics देखेंगे -

Naye Ghade Ke Paani Se Lyrics In Hindi -

कहता है कौन मेरी तबियत उदास है,,
समझेगा कौन उसकी जुदाई भी रास है...
आंखों में शक्‍ल, सांसों में ज़ुल्फों की है महक.....
वो दूर जा चुका है मगर मेरे पास है ....!!

नये घड़े के पानी से जब मीठी खुश्‍बू आती है,,
यूं लगता है जैसे मुझको तेरी खुश्‍बू आती है.....!

कितने ही युग बीत गये हैं उसको अपने गांव गये,,,, ×2
आज भी मेरे कमरे से, मेंहदी की खुश्‍बू आती है .....।।
यूं लगता है जैसे मुझको तेरी खुश्‍बू आती है।।

लोग जिसे पत्‍थर कहते हैं, मैंने उसको फूल कहा....
जिसने जैसा उसको वैसी खुश्‍बू आती है.।।
यूं लगता है जैसे मुझको तेरी खुश्‍बू आती है।।

वो बचपन, वो सावन के दिन,
वो झूले, वो आम के पेड़ ....×2
भूली-बिसरी उन यादों की,
आज भी खुश्‍बू आती है ...।।
यूं लगता है जैसे मुझको तेरी खुश्‍बू आती है।।

बारिश का मौसम जब आये,
दिल में आग लगाये 'नसीम',,,
मुझको हर भीगे झोंके से,
उसकी खुश्‍बू आती है.....।।

नये घड़े के पानी से जब मीठी खुश्‍बू आती है,,
यूं लगता है जैसे मुझको तेरी खुश्‍बू आती है।।

दोस्तों आप को यह ग़ज़ल कैसी लगी जरूर बताएं।।
Naye Ghade Ke Paani Se Jab Meethi Khushboo Aati hai Lyrics in Hindi 
Chandan Das Lyrics
Naye Ghade Ke Paani Se Lyrics in hindi.
Naye ghade ke pani download.
Naye Ghade Ke pani MP3

जय माता जी री सा

अगर आपके पास कोई सुझाव हो या कोई लेख गलत हो तो सुझाव जरूर दें । अगर आपके पास आपकी कोई चिरजा छंद हो तो बताएं हम आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे। आप अपनी कुलदेवी का यदि इतिहास जानते हो तो हमे बताएं ताकि सभी जान सकें। Comment जरूर करें इस से हमारा मनोबल बढ़ेगा । इंटरनेट पर करणी माता और हमारे देवियों के बारे में इतिहास चिरजा, भजन, और अन्य सामग्री बहुत कम मात्रा में उपलब्ध है और जो है वो पर्याप्त नहीं है, इसलिए ये एक छोटा सा प्रयास किया गया है, उम्मीद है आपको ये पसंद आएगा।।

Post a Comment

Previous Post Next Post